राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन का धरना और बहिष्कार जारी

जोधपुर(डीडीन्यूज),राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन का धरना और बहिष्कार जारी। चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता बचाने के लिए चल रहा कार्य बहिष्कार का आज नवें दिन तथा धरने का चौदहवां दिन जारी रहा। मेडिकल कॉलेज धरनास्थल पर चिकित्सक शिक्षकों की गेट मीटिंग हुई।

RMCTA जोधपुर का कहना है कि यदि शांतिपूर्ण तरीकों से बात नहीं बनती हें तो शीघ्र ही आंदोलन उग्र होगा जिसमें पूरे राजस्थान के संभाग स्तरीय मेडिकल कालेजों में सामुहिक अवकाश लिया जाएगा

प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने किया सोलर इंड्रस्टी का भ्रमण

अध्यक्ष डॉ.रामनिवास विश्नोई ने कहा कि बैकडोर एंट्री नहीं चलेगी। सरकार को तुरंत जनहित में नियुक्ति कमेटी को भंग करना चाहिए तथा एक नवीन कमेटी RMCTA से बातचीत करने के लिए बनानी चाहिए।