जोधपुर, प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट व अधीनस्थ समस्त न्यायालयों में वर्चुअल सुनवाई करने का फैसला लिया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट फुल कोर्ट की बैठक सोमवार को मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांति की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कई निर्णय लिए गए।
बैठक में हाईकोर्ट सहित सभी अधीनस्थ अदालतों में वर्चुअल सुनवाई करने का निर्णय लिया गया। हाईकोर्ट में एक खण्डपीठ और तीन एकलपीठ ही सुनवाई करेगी। समस्त अधीनस्थ अदालतों में भी सिर्फ अर्जेट केसेज की सुनवाई होगी। सभी निचली अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी। बैठक में महाधिवक्ता एमएस सिंघवी, हाईकोर्ट बार अध्यक्ष भुवनेश शर्मा, महासचिव गिरीराज शर्मा, जयपुर बार अध्यक्ष अनिल चौधरी आदि मौजूद थे।