ट्रेक्टर लेकर आए शातिर घरेलु सामान भर कर ले गए

कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेजर पाइप चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),ट्रेक्टर लेकर आए शातिर घरेलु सामान भर कर ले गए। कमिश्ररेट के एयरपोर्ट और विवेक विहार थाना क्षेत्र में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घरेलु सामान के साथ लेजर पाइप इत्यादि चोरी कर ले गए। पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि राइका बाग उदयमंदिर निवासी हर्षवर्धन पुत्र छुगसिंह सोढ़ा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि रिंग रोड नांदड़ाकला में उसका एक मकान है। सूना होने के कारण अज्ञात चोर ट्रेक्टर लेकर पहुंंचे और सामान भर कर ले गए। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज में ट्रेक्टर नजर आया है। एयरपोर्ट थाना पुलिस ट्रेक्टर और चालक की पहचान के प्रयास कर रही है।

किराएदार महिला से मकान मालिक ने की छेड़छाड़

दूसरी तरफ विवेक विहार थाने में निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुरक्षा अधिकारी मूलाराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि सालावास गांव में कं पनी की तरफ से कार्य चल रहा है। जहां पर लेजर पाइप रखे हुए थे। जोकि काफी मात्रा में थे। दिनेश नाम का शख्स वहां से लेजर पाइप को चुरा ले गया। पाइप की अनुमानित कीमत हजारों में है। पाइप को प्लास्टिक कट्टे में भरकर ले जाया गया है। विवेक विहार पुलिस अब जांच कर रही है।