बाइक पर तलवार लेकर घूमते युवक को पकड़ा

दो अन्य से भी तलवारें बरामद

जोधपुर(डीडीन्यूज),बाइक पर तलवार लेकर घूमते युवक को पकड़ा।कमिश्ररेट पुलिस ने रविवार को अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई कर तीन तलवारें जब्त कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण बनाए। एक युवक को बाइक पर तलवार लेकर जाते पकड़ा गया।

नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि एएसआई मुकनाराम ने किला रोड पर बागर चौक हरिजन बस्ती निवासी दीक्षित पुत्र विनोद को बाइक पर तलवार ले जाते पकड़ा। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

युवक ने किराए के कमरे में लगाया फंदा

दूसरी तरफ बासनी थाने के हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह ने डर्बी कॉलोनी रोड पर गली में मूलत: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद हाल बर्रा नगर में किराए पर रहने वाले नूर मो. पुत्र शरीफ को तलवार के साथ पकड़ा। इस तरह क्षेत्र में बहराइच यूपी के चांदशाह पुत्र ईदरिश को तलवार के साथ पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट में प्रकरण बनाया गया।