शारदीय नवरात्रा पर आदर्श नगर में हुई सामूहिक घट स्थापना

  • शुभ मुहूर्त में विधिविधान से घट स्थापना
  • आरती में उमड़े क्षेत्रवासी
  • देवी माता के गूंजे जयकारे
  • तीन दिन होगा डांडिया महोत्सव
  • प्रत्येक दिन की आरती अलग अलग परिवार की ओर से की जा रही है
  • अष्टमी को होगा होम

जोधपुर(डीडीन्यूज),शारदीय नवरात्रा पर आदर्श नगर में हुई सामूहिक घट स्थापना। सोमवार से शारदीय अथवा आसोजी नवरात्र आरंभ हो गए। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित 20-E सेक्टर के आदर्श नगर में शुभ मुहूर्त में क्षेत्रीय निवासियों ने अपने अपने घरों में घट स्थापना के बाद सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में माता की प्राणप्रतिष्ठित प्रतिमा के समक्ष विधिविधान से पंडित रमेश श्रीमाली के आचारित्व में सामूहिक घट स्थापना की गई। माता के भक्तों द्वारा विशेष सामूहिक पूजा अर्चना की गई।

मंदिर में नवरात्रा पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चों महिलाओं व पुरुषों ने माता की पूजन किया और दर्शन किए। घट स्थापना के बाद सामूहिक आरती में सभी भक्तजन शामिल हुए। माता की आरती के बाद महिलाओं ने भजन कीर्तन से माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। सभी श्रद्धालुलों को प्रसाद वितरित किया गया। प्रथम नवरात्रा पर शाम की पूजा आरती रणजीत सिंह थापा परिवार की ओर से आयोजित किया गया।

20250922_192503

शारदीय नवरात्रा पर आदर्श नगर स्थित श्रीसिद्धेश्वर महादेव मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी सदस्यों का तनमनधन से संपूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह शाम की आरती अलग-अलग परिवारों की ओर से आयोजित की जा रही है।

इसे भी पढ़िएगाशारदीय नवरात्र आरंभ घर घर घट स्थापना

ये होंगे कार्यक्रम
-प्रथम नवरात्रा पर देवी माता के समक्ष विधि विधान से घट स्थापना के बाद प्रतिदिन सुबह-शाम को नियमित आरती के साथ देवी माता की आरती होगी,जिसमें सभी क्षेत्रवासी शामिल होंगे।

-प्रतिदिन सुबह शाम की आरती के अलग-अलग यजमान होंगे। उन परिवार की ओर से आरती होगी जिसमें सभी शामिल होंगे।

-महाष्टमी पर मंदिर में प्रातः 11 बजे से हवन होगा,जिसमें आदर्श नगर परिवार के सभी लोग जोड़े सहित आहुति देंगे।

-कार्यक्रमों की कड़ी में सप्तमी,अष्टमी और नवमी को तीन दिवसीय डांडिया रास का आयोजन किया जाएगा,जिसमें सभी बच्चे, महिलाएं और पुरुष डांडिया खेलेंगे/डांडिया के गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इसका समय शाम की आरती के बाद 7:30 बजे से रात 10:00 तक रहेगा।

प्रतिदिन पूजन व आरती कार्यक्रम
रोजाना सुबह शाम की आरती अलग अलग परिवार की ओर से की जा रही है।
-सोमवार- प्रथम नवरात्रा-घट स्थापना के बाद शाम की आरती आरएस थापा परिवार की ओर से

-मंगलवार – द्वितीय नवरात्रा-शाम की आरती घनश्याम अरोड़ा परिवार की ओर से

-बुधवार – तृतीय नवरात्रा- सायं आरती डॉ नवीन रॉय परिवार की ओर से

-गुरुवार- तृतीय नवरात्रा-गिरधर केशवानी परिवार की तरफ से

-शुक्रवार-चतुर्थ नवरात्रा-सायं आरती- सौम्या राय राय की ओर से

-शनिवार-पंचम नवरात्र- सायं आरती आनंद लाल माथुर परिवार की ओर से

-रविवार-षष्ठम नवरात्रा-सायं आरती रवि सांखला परिवार की ओर से

-सोमवार-सप्तम नवरात्रा-शाम की आरती राजकुमार अठवांनी परिवार की ओर से,आरती के बाद शाम 7:30-10:00 बजे गरबा महोत्सव।

-मंगलवार- महाअष्टमी-दिन में हवन होगा। शाम की आरती कैलाश जाखड़ परिवार की तरफ से,आरती के बाद द्वितीय दिन का डांडिया महोत्सव।

-बुधवार-महानवमी नवरात्रा- सायं आरती दिलीप कुमार दवे परिवार की ओर से। शाम 7:30 से 10:00 बजे डांडिया महोत्सव का समापन होगा।

-गुरुवार 2 अक्टूबर विजय दशमी महापर्व पर नवरात्रा महोत्सव संपन्न होगा। डांडिया में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related posts:

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026

राजस्थान बालक वर्ग ने स्वर्ण व बालिकाओं ने जीता कांस्य पदक

January 13, 2026

रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की नववर्ष डायरी का विमोचन

January 13, 2026