खनन लीज धारकों को फर्जी नोटिस भेजकर धमकाने व वसूली का आरोप

जोधपुर(डीडीन्यूज),खनन लीज धारकों को फर्जी नोटिस भेजकर धमकाने व वसूली का आरोप।शहर के निकट लूणी क्षेत्र में खनन लीज धारकों को फर्जी तरीके से नोटिस जारी कर वसूली के लिए धमकाने का आरोप लगाते रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने इसमें एक व्यक्ति को नामजद कर अब जांच आरंभ की है। आरोपी खुद को माइनिंग विभाग से जुड़ा होना बता रहा है।

लूणी पुलिस के अनुसार कांकाणी निवासी मदनराम पुत्र पूनाराम मेघवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका लूणी क्षेत्र में खनन कार्य होता है,जिसमें वह लीज धारक है। झालामंड का जगदीश नाम का शख्स फर्जी नोटिस भेज कर तंग और परेशान करता है। वह वसूली के साथ धमका भी रहा है।

भूल से पीया तेजाब,अस्पताल में मौत

गत 14 जुलाई को उसे फर्जी और मनगढंत नोटिस भेजा गया और कार्रवाई के लिए धमकाया गया। लूणी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। आरोप है कि जगदीश खुद को माइनिंग विभाग से जुड़ा होना बताता है।