केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जोधपुर आएंगे

जोधपुर(डीडीन्यूज),केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जोधपुर आएंगे।केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आज जोधपुर आएंगे। वे पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय के भवनों के शिलान्यास समारोह में होंगे शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ेंवीडियो वायरल की धमकी देकर 20 लाख की डिमाण्ड

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 3.50 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 3.55 बजे एयरपोर्ट से सीधे पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय रामराज नगर के लिए करेंगे प्रस्थान करेंगे।

गृह मंत्री शाह अपराह्न 4.10 बजे से सांय 5.30 बजे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।उसके बाद गृह मंत्री शाह सांय 5.50 बजे जोधपुर एयरपोर्ट लौटेंगे और 5.55 बजे सूरत,गुजरात के लिए करेंगे प्रस्थान करेंगे।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जोधपुर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल चौखा के रामराज नगर तक लगभग चार सौ से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। डीसीपी (पश्चिम) विनीत कुमार बंसल ने बताया कि रूट लाइन और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर समीक्षा की गई है।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए

Related posts: