मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड दस हजार का इनामी गिरफ्तार

  • आरोपी चार साल से था फरार
  • खेतों में पीछा कर पकड़ा

जोधपुर(डीडीन्यूज),मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड दस हजार का इनामी गिरफ्तार।जिले की बिलाड़ा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में फरार चल रहे दस हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह चार साल से फरार था। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस दो किलोमीटर तक खेतों में दौड़ी।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बिलाड़ा पुलिस ने खुडाला झंवर निवासी बुधाराम पुत्र राणाराम विश्रोई को गिरफ्तार किया। वह चार साल से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ बिलाड़ा में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण था।

सरकार की सद्बुद्धि के लिए धरना स्थल पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

एएसपी भोपाल सिंह के सुपरविजन में जिला विषेष टीम के प्रभारी श्रवणकुमार भवंरिया मय टीम द्वारा कांस्टेबल देवीलाल की सूचना पर पुलिस टीम वांछित अपराधी की दस्तयाबी के लिए दबिश दी गई। वह पुलिस को देखकर खेतों में भाग गया, तब दो किलोमीटर तक पीछा कर आखिरकार पकड़ा गया। पुलिस टीम में एएसआई राजूराम, वीरेन्द्र खदाव, मदन मीणा, देवीलाल, सोहनराम एवं सुभाष शामिल थे।