सरकार की सद्बुद्धि के लिए धरना स्थल पर किया हनुमान चालीसा का पाठ
- शनिवार को धरने का दशवां दिन
- पांचवें दिन भी कार्य बहिष्कार जारी
- राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (RMCTA)जोधपुर का धरना जारी
- चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता बचाने की लड़ाई
जोधपुर(डीडीन्यूज),सरकार की सद्बुद्धि के लिए धरना स्थल पर किया हनुमान चालीसा का पाठ।सरकार की सद्बुद्धि के लिए धरना स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। RMCTA जोधपुर का कहना है कि यदि शांतिपूर्ण तरीकों से बात नहीं बनती है तो आने वाले दिनों में आंदोलन उग्र होगा जिसमें पूरे राजस्थान के संभाग स्तरीय मेडिकल कालेजों में सामुहिक अवकाश लिया जाएगा।
अध्यक्ष डॉ.रामनिवास विश्नोई ने कहा कि सरकार को तुरंत जनहित में समायोजन कमेटी को भंग करना चाहिए तथा एक नवीन उच्चधिकार प्राप्त कमेटी RMCTA से गतिरोध दूर करने के लिए बनानी चाहिए।
2.070 किलो अफीम दूध के साथ एक गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (RMCTA) जोधपुर के तत्वावधान में लैट्रलएंट्री के विरोध में चिकित्सा शिक्षकों का दस दिन से धरना चल रहा है,और मांगें नहीं माने जाने पर पांच दिन से कार्य का बहिष्कार भी किया जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता बचाने की लड़ाई में शनिवार को सरकार की सद्बुद्धि के लिए धरनास्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।