अलग अलग स्थानों से दो बाइक चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),अलग अलग स्थानों से दो बाइक चोरी। शहर में अलग अलग स्थानों से दो बाइक चोरी हो गई। शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि भैरूनगर उटांबर निवासाी अचलाराम पुत्र मूलाराम 10 सितंबर को एमडीएम अस्पताल आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। इसी तरह महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में जेड बीजेएस कॉलोनी निवासी किशन सिंह पुत्र गोविंद सिंह ने पुलिस को बताया कि 16 सितम्बर को घर के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई।

जुआरियों को पकड़ा 
नागौरी गेट थाने के एएसआई मुकनाराम ने शीतला माता मंदिर जाने वाली रोड पर खाईवाली कर रहे सोहिल को गिरफ्तार कर दांव पर लगे 1100 सौ रुपए और एएसआई परमेश्वरलाल ने शिव मंदिर के सामने जीवनदास का कुआ क्षेत्र में असलम खान सिंधी को पकड़ा और 750 रुपए जब्त किए।

एआई तकनीक और महिला सुरक्षा पर फोकस- डीजीपी शर्मा

रातानाड़ा थाने के हैड कांस्टेबल भगाराम ने पुरानी लोको क्षेत्र में गुब्बाखाई कर रहे दिलीप आचार्य और एएसआई राजेश कुमार ने श्याम कुमार को पकड़ा।

करंट लगने से युवक की मौत 
सूरसागर थाना क्षेत्र मणाई गांव में 37 वर्षीय भगवानसिंह पुत्र भंवर सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। उसके भाई जवानसिंह ने मर्ग में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।

अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार 
कमिश्ररेट जिला पूर्व में माता का थान थाने के एसआई मांगीलाल ने कीर्ति नगर पार्क के पास अवैध शराब के साथ आकाश सिंह पुत्र कैलाश सिंह को गिरफ्तार कर बेचने को रखे 50 पव्वे देशी शराब, 62 पव्वे अंग्रेजी शराब और 18 बोतल बीयर के साथ 31 केन बीयर जब्त की।

इधर नागौरी गेट थाने के एएसआई पप्पू सिंह ने शीतला माताजी मंदिर रोड कागा क्षेत्र में अरूण सिंह पुत्र रणजीत सिंह ओड से अवैध शराब को जब्त किया। जबकि राइकाबाग क्षेत्र में नरेंद्र सिंह पुत्र करणीसिंह को पकड़ा गया।