महिलाओं का स्वास्थ्य मजबूत परिवारों और प्रगतिशील समाज की आधारशिला-निष्ठा
- रेलवे अस्पताल में ‘स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार’ पहल के तहत मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
- जोधपुर मंडल पर दो सौ महिलाओं-बच्चों की स्वास्थ्य जांच
जोधपुर(डीडीन्यूज),महिलाओं का स्वास्थ्य मजबूत परिवारों और प्रगतिशील समाज की आधार शिला-निष्ठा। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल की ओर से बुधवार को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ पहल के तहत आयोजित मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 लाभार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गई।
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसआर बुनकर ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन,जोधपुर की अध्यक्ष निष्ठा त्रिपाठी ने शिविर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर लाभार्थियों को संबोधित करते हुए निष्ठा त्रिपाठी ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य मजबूत परिवारों और प्रगतिशील समाज की आधारशिला है। उन्होंने महिलाओं और बच्चों तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में चिकित्सा टीम के ईमानदार प्रयासों की सराहना की और समग्र सामाजिक कल्याण के लिए महिला और बाल स्वास्थ्य के महत्व पर बल दिया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता ही सेवा आधारित शपथ भी दिलाई।
मादक पदार्थ तस्करों के किंग पिन सप्लायर्स तक पहुंचे पुलिस
डॉ बुनकर ने महिला और बाल स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण पहलू पर जोर दिया। उन्होंने एक स्वस्थ समाज को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं और बच्चों को लक्षित स्वास्थ्य देखभाल हस्तक्षेपों की आवश्यकता पर बल दिया।
इस दौरान रेलवे अस्पताल सहित मेड़ता रोड,समदड़ी,जैसलमेर,वर्क शॉप,भगत की कोठी व बाड़मेर हेल्थ यूनिटों में लगभग 200 महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें डॉ नेहा तिवारी, डॉ प्रदीप तेमानी,डॉ हर्षा,डॉ साक्षी, डॉ कामिनी। डॉ.आयुष ने विशेष सेवाएं दी।
इन रोगों की हुई जांचें
शिविर में स्तन कैंसर,गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (पेप स्मीयर),मौखिक कैंसर,उच्च रक्तचाप,मधुमेह, टीकाकरण व मानसिक परामर्श इत्यादि की जांच कर उपचार परामर्श दिया गया।