प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा में शुरू हुए विविध कार्यक्रम
  • जिलाध्यक्ष पालीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आरम्भ किया सेवा कार्य
  • भाजपा ने लिया संकल्प 
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र को जन-जन तक पहुँचाएँगे
  • भाजपा के सभी बारह मण्डलों में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
जोधपुर(डीडीन्यूज),प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा में शुरू हुए विविध कार्यक्रम।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में 30 स्थानों पर मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किए गए।
जिला उपाध्यक्ष एवं शिविर संयोजक शिवकुमार सोनी ने बताया कि रक्तवीरों का हौसला बढ़ाने के लिए राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली,पूर्व जेडीए चेयरमैन प्रो.महेंद्र सिंह राठौड़,महापौर वनिता सेठ, उप महापौर किशन लढ़ा,पूर्व महापौर घनश्याम ओझा तथा पूर्व जिलाध्यक्ष जगतनारायण जोशी,जिला महामंत्री ओमप्रकाश दैया,प्रतिपाल सिंह वालेचा,गौरव जैन,पवन आसोपा, नरेश सुराणा,निर्मल गहलोत सहित जिले के पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।
शिविर में ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री शशिप्रकाश प्रजापत,महिला मोर्चा की प्रियंका त्यागी,रेखा,क्रिकेट कोच विक्रम राजावत,धर्मेंद्र सोनी तथा अनिल अरोड़ा ने अपने परिवार सहित रक्तदान कर समाज में प्रेरणा प्रस्तुत की। भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल के निर्देशानुसार तीनों विधानसभा के सभी बाहर मण्डलों में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में आमजन व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इसी प्रकार सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के पावटा मंडल में जी किड्स स्कूल,मानजी के हत्ता (पत्रिका ऑफिस के पास) पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में मंडल अध्यक्ष उमेश पलिया,महामंत्री जगदीश नायक,कार्यक्रम संयोजक मनीष गुप्ता,सह संयोजक विश्वेश्वर नाडोला सहित पार्षद राजेंद्र टाक, पार्षद विजय परिहार,भंवरलाल चिंडालिया,संदीप चौहान,विनोद नायक,गुलाबचंद आर्य,रामेश्वर, दिनेश प्रसाद नायक,जितेंद्र नायक, ऋषिपाल सिंह,सुनील सिसोदिया, मुकेश कुमार,रवि बारासा,कमल नायक,गुरूप्रकाश रांकावत एवं संतोष भाटी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा कार्यों के अंतर्गत वार्ड नंबर 65 मदेरणा कॉलोनी में बुजुर्गों और बच्चों को मिठाइयाँ वितरित की गईं। उपस्थित बुजुर्गों ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु एवं राष्ट्रहित में उनके निरंतर योगदान के लिए प्रार्थना की।  इसके अतिरिक्त जालोरी गेट स्थित गर्ल्स स्कूल में स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटिका,फल एवं बिस्कुट वितरण किया गया। एमडीएम हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ और माउंट केरिमैल स्कूल डिगाड़ी में बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा यात्री सेवा दिवस के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया।
इसके अलावा श्रीश्री रविशंकर गीता भवन रोड पर भी सेवा कार्यक्रम हुआ। जालोरी गेट गर्ल्स स्कूल में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक,फल वितरण और बिस्कुट पैकेट वितरण किया गया। जहां पर जिले की टीम,पार्षद,मंडल अध्यक्ष,जनप्रतिनिधि सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता कार्यक्रम में सक्रिय रूप से जुड़े रहे। एमडीएम हॉस्पिटल में भी रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। माउंट केरिमैल स्कूल डिगाड़ी में बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।
भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर हुए सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला पदाधिकारी ओमप्रकाश दैया,गौरव जैन,सुनील भाटी,शिवकुमार सोनी,गिररवर सिंह, सम्पत सिंह,मनीष पुरोहित,पवन आसोपा,माधवी सिंह सोलंकी, वरूण धाणदिया,बरखा हंस,राकेश बागरेचा,महेश व्यास,पवन वैष्णव, पुरूषोतम मूंदड़ा,चन्द्रेश लोढ़ा, घनश्याम वैष्णव,कैलाश गौड़, कुलदीप जांगिड,जगदीश धाणदिया, अजय त्रिवेदी,अरविन्द सांखला, चक्रेश मेहता,निखिल टाक, आशुतोष बोड़ा,गणपत सागर, तरूण भाटी,गीता कंवर राजपुरोहित,पदम सिंह कच्छवाह, मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी, विकास सामरिया,रणजीत सिंह ज्याणी,उमेश पलिया,पूजा सुराणा, अरविन्द पुरोहित,हरीसिंह पंवार, अमित सिंघाटिया,भैरूदास वैष्णव, सुरेश मेघवाल,हेमंत जानयानी, पंकज भाटी,महेन्द्र सिंह शेखावत, सेवा पखवाड़ा के मण्डल संयोजक- सह-संयोजक मंजू मेवाड़ा,गिरधारी वैष्णव,घनश्याम भाटी,नरेन्द्र फितानी,कैलाश परिहार,अनिल कुमार प्रजापत,धर्मेंद्र गेहानी,गुरु प्रकाश रांकावत,खेमसिंह चारण, हिमांशी दाधीच,संगीता बोहरा, अमीन करवा,पारसराम तिवारी, ललित चौधरी,अशोक भाटी,सुनील बोडा,चिराग धारीवाल,दीपक सोलंकी,विश्ववेशर नाडोला,शंकर लाल चौधरी,वीरेंद्र सिंह चौहान, मनीष गुप्ता,नरेन्द्र जाजड़ा और संदीप जोशी,विष्णु सरगरा,प्रियंका त्यागी,रामचन्द्र शर्मा,रमेश डाबी, ओमप्रकाश मेवाड़ा,अशोक भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के तहत राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल,सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी,शहर विधायक अतुल भंसाली ने आमजन व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आज नरेंद्र मोदी  का 75वाँ जन्मदिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं यह केवल एक जन्मदिन का अवसर नहीं है, बल्कि सेवा,समर्पण और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दोहराने का दिन है। मोदी का पूरा जीवन गरीब,वंचित, शोषित और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने के लिए समर्पित रहा है। उनका आह्वान है कि “सेवा ही संगठन की आत्मा है” और इसी भावना को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया है। यह सब इस बात का प्रतीक है कि भाजपा का हर कार्यकर्ता केवल राजनीति तक सीमित नहीं,बल्कि समाज की सेवा में हरदम तत्पर है।