खाते में गलती से रूपए आने का बोलकर युवती से 24 हजार की ठगी
जोधपुर(डीडीन्यूज),खाते में गलती से रूपए आने का बोलकर युवती से 24 हजार की ठगी। शहर के बासनी तंबोलिया में रहने वाली एक युवती को शातिर ने खाते में गलती से रुपए आने की बात कहकर वापिस रुपए भेजने को कहा। इस पर युवती ने उसकी बात में आकर 24 हजार की रकम बदमाश के खाते में ट्रांसफर कर दी। बाद में उसे पता लगा कि खाते में कोई रुपए आए नहीं थे।
कबाड़ी को पकड़ा देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद
उसने साइबर पोर्टल पर पहले शिकायत दी और अब माता का थान पुलिस थाने में फ्रॉड का केस दर्ज कराया है।हैडकांस्टेबल भागीरथ ने बताया कि मगजी की घाटी पन्ना लाल गौशाला मंडोर हाल सुंदर सिंह भंडारी योजना बासनी तंबोलिया निवासी दुर्गा पुत्री नरपत चंद्र मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसके पास में 10 अगस्त को किसी ने कॉल कर कहा कि गलती से उसने खाते में 24 हजार रुपए डाल दिए हैं,वह उसे वापिस लौटाए। इस पर शातिर के बताए खाते पर दुर्गा ने 24 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में दुर्गा ने खाता चैक किया तो पता लगा कि रुपए नहीं आए थे। उसने साइबर पोर्टल पर भी शिकायत दी। अब थाने में केस दर्ज कराया गया है।