मानसिक परेशानी में युवक ने खुद को गोली मार किया सुसाइड
जोधपुर(डीडीन्यूज),मानसिक परेशानी में युवक ने खुद को गोली मार किया सुसाइड। शहर के निकट नंदवान गांव में सोमवार की रात के समय खेतों के बीच खेजड़ी के नीचे युवक ने पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रात तक जब युवक घर नहीं लौटा। तब परिजन उसे देखने के लिए खेत में गए। जहां पर उसका शव पड़ा मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने मौके से पिस्टल बरामद की है। विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि नंदवान गांव में काफी सारे खेत आए हुए हैं। जिसमें से एक खेत डूंगरराम का भी है। जहां पर उनका बेटा गणपत (28) खेती-बाड़ी के लिए जाया करता था।
रामदेवरा मेले से रेलवे को 1.32 करोड़ रुपए की आय
सोमवार को सुबह वह खेती के लिए घर से निकला। रात तक जब घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढते हुए खेत में आए जहां खेत के बीच में खेजड़ी का पेड़ लगा हुआ है,वहां उसका शव मिला। बताया जाता है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक अवसाद से गुजर रहा था।