कर्मयोगी चंपालाल सालेचा रचित पुस्तक का होगा विमोचन
75 अमिबिन्दु “अमृत वर्ष-अमृत विचार” पुस्तक का मंगलवार को होगा विमोचन
जोधपुर(डीडीन्यूज),कर्मयोगी चंपा लाल सालेचा रचित पुस्तक का होगा विमोचन। कर्मयोगी चंपालाल सालेचा द्वारा रचित पुस्तक 75 अमिबिंदु “अमृत वर्ष-अमृत विचार” पुस्तक का मंगलवार को विमोचन किया जाएगा। कर्मयोगी चंपालाल सालेचा स्मृति न्यास के तत्वावधान में मंगलवार को शाम 5 बजे डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज सभागार में पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र सालेचा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं संघ जोधपुर प्रांत संघचालक हरदयाल वर्मा का सानिध्य प्राप्त होगा। विधि,न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, उद्योग एवं खेल राज्य मंत्री केके बिश्नोई एवं पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गुजरात उच्च न्यायालय विनीत कोठारी कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
न्याय की शिला पर हिंदी की वेदना
देवेन्द्र सालेचा ने बताया कि इस कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र जोशी, विधायक अतुल भंसाली,जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई,लघु उद्योग भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा,पूर्व राज्य मंत्री महेंद्र सिंह राठौड़ और महापौर दक्षिण वनिता सेठ की कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति रहेगी।