चलती कार पर आकर लगी सीमेंट की ईंट,युवती के सिर में लगा कांच का टुकड़ा

  • युवती के बयान नहीं हो पाए
  • अस्पताल में भर्ती

जोधपुर(डीडीन्यूज),चलती कार पर आकर लगी सीमेंट की ईंट,युवती के सिर में लगा कांच का टुकड़ा। शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास में चलती कार पर आकर सीमेंट की ईंट लगने से एक युवती बुरी तरह घायल हो गई। कांच का टुकड़ा लगने से वह जख्मी हो गई। कार में युवती के अलावा चालक ही था। उसके पिता की तरफ से अज्ञात शख्स के खिलाफ ईंट फेंकने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी गई है। युवती के बयान फिलहाल नहीं हो पाए है। पुलिस मौका तस्दीक कर कार्रवाई में जुटी है।

एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि पृथ्वीराज नगर झालामंड निवासी रघुनाथ पुत्र बूटाराम गर्ग ने रिपोर्ट दी है। इनके अनुसार उनकी पुत्री तान्या गर्ग कार चालक के साथ में नायरा पेट्रोल पंप रोड से निकल रही थी। तब चालक सीट के पास वाली जगह पर अचानक से एक सीमेंट की ईंट आकर कार के कांच से टकराई और कांच फूट गया। जिससे कांच लगने पर तान्या घायल हो गई। सिर में चोट लगने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बयान नहीं हो पाए
थानाधिकारी ताडा ने बताया कि ईंट कैसे आकर लगी फिलहाल जांच की जा रही है। उसके बयान से भी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। कार में चालक और तान्या ही सवार थे।