ठेकेदार से कहासुनी के बाद घर में पेट्रोल डाल लगाई आग
गाड़ी के शीशे फोड़े
जोधपुर(डीडीन्यूज),ठेकेदार से कहासुनी के बाद घर में पेट्रोल डाल लगाई आग। शहर के निकट बनाड़ स्थित रूपनगर डिगाड़ी में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में ठेेकेदार ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे खिड़कियां आदि जल गए।
साथ ही पड़ौसी की कार के शीशे भी फोड़ दिए। पीडि़त और ठेकेदार के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी घटना के बाद से फरार है।
एएसआई बींजाराम ने बताया कि रूपनगर डिगाड़ी के रहने वाले पन्नाराम पुत्र बाबूराम के घर में यह आग लगाई गई। उसके क्षेत्र में कमठे का कार्य चल रहा था। जहां पर ठेकेदार सौभाग सिंह कार्य कर रहा था। तब इनके बीच में किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई। ठेकेदार सौभाग सिंह रात को उसके घर पहुंचा और खिड़कियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पन्नाराम के पड़ौसी के कार के शीशे फोड़ दिए। एएसआई बींजाराम के अनुसार आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।