शुक्रवार को अधिवक्ता करेंगे न्यायिक कार्यों का बहिष्कार

  • बीकानेर में हाइकोर्ट की सर्किट बैंच की स्थापना के व्यक्तव्य का विरोध
  • दोनों एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की संयुक्त बैठक
  • कानून मंत्री अर्जुनराम के व्यक्तव्य की अधिवक्ताओं ने की भर्त्सना
  • दोनों एसोसियेशन ने संयुक्त रूप से रजिस्ट्रार जनरल को पत्र भेजा
  • जयपुर बैंच के न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर जोधपुर के अधिवक्ताओं का सहयोग की घोषण

जोधपुर(डीडीन्यूज),शुक्रवार को अधिवक्ता करेंगे न्यायिक कार्यों का बहिष्कार। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन एवं राजस्थान हाईकोर्ट लायर्स एसोसिएशन,जोधपुर की कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया एवं कार्यवाहक अध्यक्ष पिंटू पारिक की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित की गई।

बैठक में हाल ही में भारत सरकार के कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के इलेक्ट्रोनिक/सोशल मिडिया पर प्रचारित व्यक्तव्य के संदर्भ में चर्चा की गई, जिसमें मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की आगामी प्रस्तावित बीकानेर की यात्रा के दौरान बीकानेर में उच्च न्यायालय की सर्किट बैंच की स्थापना के बारे में जारी व्यक्तव्य के मद्देनजर दोनों एसोसियेशन के सदस्य अधिवक्ताओं द्वारा रोष व्यक्त किया गया।

एडवोकेटस एसोसियेशन के महासचिव शिवलाल बरवड़ व लाॅयर्स एसोसियेशन के महासचिव मनीष टाॅक ने बताया कि आज दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों व वरिष्ठ अधिवक्ता सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित आवश्यक बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि केन्द्रीय कानून मंत्री के बीकानेर जिले में उच्च न्यायालय की बैंच की स्थापना के व्यतव्य के विरोधस्वरूप शुक्रवार को अधिवक्ता एक दिन के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय,जोधपुर मुख्यपीठ एवं समस्त अधिनस्थ न्यायालयों में स्वैच्छिक रूप से व्यक्तिषःवर्चुअल (टब्) से उपस्थिति नहीं देगें व न्यायिक कार्यों का स्वैच्छिक रूप से बहिष्कार करेगे।

केन्द्रीय कानून मंत्री द्वारा जारी व्यक्तव्य के संदर्भ में चर्चा करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन,जोधपुर एवं राजस्थान हाईकोर्ट लाॅयर्स एसोसियेशन, जोधपुर के सदस्य अधिवक्ता जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता रवि भंसाली,वरिष्ठ अधिवक्ता जीआर पुनिया,वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश जोशी,वरिष्ठ अधिवक्ता आरके थानवी,वरिष्ठ अधिवक्ता जगमालसिंह चैधरी,वरिष्ठ अधिवक्ता जेएल पुरोहित,वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव जोहरी,वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष सिसोदिया,वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेन्द्रसिंह दासपा,वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीपसिंह उदावत,वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज भंडारी,वरिष्ठ अधिवक्ता डा.अशोक सोनी,दिलीप सिंह राजवी,रामवतारसिंह चौधरी, पंकज मेहता,जेपी भारद्वाज, विकास बिजानिया,महिपाल विश्नोई, चन्द्रशेखर कोटवानी,करणसिंह राजपुरोहित,सुरेन्द्रसिंह गागुडा, हिमाशु श्रीमाली,पंकज शर्मा, देवकीनंदन व्यास,जगदीश कडवासरा,भगत दाधीच,डुगरदान चारण,नवनीतसिंह बिरख सहित भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने रोष व्याप्त करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय को अखंड रखने हेतु अपने विचार व्यक्त किए। आगामी कार्यवाही हेतु एक कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया।

एडवोकेटस एसोसयेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने बताया कि यदि सरकार द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय को खंडित करने का प्रयास किया गया तो पश्चिमी राजस्थान के गौरव की रक्षा एवं न्यायिक राजधानी के हितों की रक्षा हेतु कठोर कदम उठाने पड़ेगे व यदि समय रहते सरकार अपनी मंशा को वापस नहीं लेती है तो अधिवक्ताओं को कठोर आंदोलन हेतु मजबुर होना पड़ेगा। अधिवक्ता समुदाय को मजबुर होकर न्यायिक कार्यो का अनिश्चितकाल के लिए बहिष्कार करने पर भी विचार करेगें।

दोनों एसोसियेशन द्वारा संयुक्त रूप से रजिस्ट्रार जनरल को पत्र प्रेषित कर निवेदन किया गया है कि 12 सितंबर को किसी भी प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही नही कराएं। अधिवक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे शुक्रवार 12 सितंबर को राजस्थान उच्च न्यायालय मुख्यपीठ के गौरव एवं प्रतिष्ठा को अक्षुण्ण रखने के लिए समस्त न्यायालयों में स्वैच्छिक रूप से उपस्थिति प्रदान नहीं करते हुए सहयोग करावें।

अजमेर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र का प्रमुख कंपनी में चयन

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसियेशन,जयपुर के अध्यक्ष महेन्द्र सांडलिया ने जोधपुर के अधिवक्ताओं को सहयोग प्रदान करते हुए केन्द्रीय कानून मंत्री के वक्तव्य की भर्त्सना की। 12 सितंबर को राजस्थान उच्च न्यायालय,बैंच जयपुर के न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर जोधपुर के अधिवक्ताओं का सहयोग की घोषण की। गुरुवार की बैठक में एडवाोकेट्स एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया एवं लाॅयर्स एसोसियेशन के कार्यवाहक अध्यक्ष पिंटू पारिक,एडवाोकेट्स एसोसियेशन के उपाध्यक्ष धीेरेन्द्र दाधीच,एडवाोकेट्स एसोसियेशन के महासचिव शिवलाल बरवड,लाॅयर्स एसोसियेशन के महासचिव मनीष टाॅक,एडवोकेट्स एसोसियेशन के सहसचिव विजेन्द्र पुरी,लाॅयर्स एसोसियेशन सहसचिव ऋशि सोनी, एडवाोकेट्स एसोसियेशन के पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित,लाॅयर्स एसोसियेशन के पुस्तकालय सचिव चिरांग खत्री, एडवोकेट्स एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी, लाॅयर्स एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष शुभम मोदी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025