रेल मंत्री ने किया वंदे भारत ट्रेन के अनुरक्षण शेड का उद्घाटन

  • रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार को जयपुर दौरे पर रहे
  • अमृत भारत स्टेशन के तहत किए जा रहे पुनर्विकास कार्यों का किया निरीक्षण

जयपुर(डीडीन्यूज),वंदे भारत ट्रेन के अनुरक्षण शेड का किया उद्घाटन। केंद्रीय रेल,सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे। वैष्णव गुरुवार सुबह स्पेशल ट्रेन से रेवाड़ी-खातीपुरा रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए खातीपुरा स्टेशन पहुंचे।

रेल मंत्री ने खातीपुरा स्टेशन में बन रहे ट्रेन मेंटिनेंस शेड के मॉडल का अवलोकन किया। इस दौरान रेल मंत्री के साथ मंजू शर्मा,सांसद जयपुर और गोपाल शर्मा,विधायक (सिविल लाइंस) भी उपस्थित थे। इस अवसर पर रेल मंत्री ने मीडिया को खातीपुरा मेंटेनेंस शेड की विस्तृत जानकारी दी।

रेल मंत्री ने वंदे भारत सहित अन्य ट्रेनों की अनुरक्षण के लिए कोच केयर कंपलेक्स जयपुर में अनुरक्षण सुविधाओं के विस्तार हेतु नवनिर्मित शेड का उद्घाटन किया। उन्होंने शेड में बने 4 टियर प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं में वृद्धि के अंतर्गत कोच में किए गए टॉयलेट मॉडीफेशन और ब्रेक वान में किए गए मॉडीफेशन का निरीक्षण किया।

इसके पश्चात रेल मंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित किये जा रहे जयपुर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की भव्यता की प्रशंसा की और कहा कि यह पूरे जयपुर के लिए गौरव की बात है कि स्टेशन के सेकंड एंट्री के पुनर्निर्माण का कार्य बहुत तेजी से और सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही बीकानेर- दिल्ली और जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है। साथ ही जैसलमेर और दिल्ली के मध्य भी एक ओवरनाइट ट्रेन का संचालन शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने जयपुर वासियों,मीडिया प्रतिनिधियों और जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे आपस में इस बात पर विचार करे कि जयपुर के आसपास के स्टेशनों के नाम में जयपुर शब्द को जोड़ा जाए जैसे गांधीनगर में जयपुर गांधीनगर,खातीपुरा को जयपुर खातीपुरा के रूप में नामकरण किया जाए और इस प्रस्ताव को अपने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से केंद्र में भिजवाएं। साथ ही अश्विनी वैष्णव ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रेल नेटवर्क को और मज़बूत बनाने की बात कही। उन्होंने शहर के रेल फाटकों को समाप्त करने की योजना के तहत अंडरपास और रोड ओवर ब्रिज बनाने के लिए भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशन पर कार्य कर रहे कार्मिकों से संवाद भी किया। जयपुर स्टेशन के मुख्य प्रवेश की बिल्डिंग के कार्य भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

नेपाल में रह रहे सभी भारतीय सुरक्षित-शेखावत

जयपुर स्टेशन के निरीक्षण के बाद रेल मंत्री जयपुर के उपनगरीय स्टेशन गांधीनगर जयपुर पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया व दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह जयपुर की अपनी एक स्थापत्य कला व आर्किटेक्चर है उस हेरिटेज को ध्यान में रखते हुए स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है। गांधीनगर जयपुर के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस कार्य का शिलान्यास किया है और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री के साथ अमिताभ महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे,रवि जैन/मंडल रेल प्रबंधक, जयपुर,सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय और जयपुर मंडल के अधिकारी, उपस्थित थे।