हर्षोल्लास से मनाया नर्सिंग कॉलेज का स्थापना दिवस
जोधपुर(डीडीन्यूज),हर्षोल्लास से मनाया नर्सिंग कॉलेज का स्थापना दिवस।राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर का 13 वाँ स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में मनाया गया।
राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर के प्रधानाचार्य मुकेश तेतरवाल ने बताया कि महाविद्यालय की स्थापना के शानदार 13 वर्ष पूर्ण होने पर हर वर्ष की भांति इस बार भी 9 सितम्बर को स्थापना दिवस हर्ष और उमंग के साथ मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित अतिरिक्त जिला कलेक्टर जोधपुर,अध्यक्षता डॉ बी एस जोधा प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ घनश्याम जांगिड़ डीन RUHS,डॉ विकास राजपुरोहित अधीक्षक मथुरादास माथुर अस्पताल,GNMTC के प्रिन्सिपल विजय शर्मा थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर गणेश वंदना के साथ किया गया। मुकेश तेतरवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नर्सिंग महाविद्यालय की वर्तमान गतिविधियां और गत 12 बर्षों की उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि नर्सिंग सेवा दुनिया में सबसे अच्छी सेवा है और इस सेवा से दुनियाँ में अच्छे कर्म करने के अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने अपने स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी सेवा नर्सिंग अधिकारी के रूप में शुरू करके आज प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जो पद सम्भाल रहे हैं। वह नर्सिंग सेवा के दौरान की सेवा का प्रतिफल है और इसी सेवा को नर सेवा,नारायण सेवा मानते हुए अपने कार्य करें और हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रयत्न शील रहे। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है मेहनत ही एकमात्र रास्ता है।
अध्यक्षता कर रहे डॉ बीएस जोधा ने कहा कि राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि अपने प्रशिक्षणकाल का पूर्ण सदुपयोग करते हुए अपनी शिक्षा पूर्ण करें। विशिष्ट अतिथि घनश्याम जांगिड़ डीन राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय और डॉ विकास राजपुरोहित अधीक्षक मथुरा दास माथुर अस्पताल,विजय शर्मा प्रिन्सिपल GNMTC ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में नर्सिंग विद्यार्थियों ने साँस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रंगारंग प्रस्तुतियां दी,जिसमें मुख्य कृष्ण सुदामा की मिलन और दोस्ती पर नृत्य के माध्यम से सजीव चित्रण किया गया, जिस पर सभी दर्शक भावविहृल हो गये। कार्यक्रम में विभिन्न नर्सिंग कोर्सेज के तहत रैंक होल्डर प्रशिक्षणार्थियों और रक्त दाताओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समस्याओं के निराकरण को नर्सेज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कार्यक्रम में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के सरंक्षक पीयूष ज्ञानी,अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह मेङतीया, पूर्व अध्यक्ष जगदीश जाट, कार्यवाहक अध्यक्ष जितेन्द्र बड़वाल, बसंत रायल,मोहम्मद साबिर,जय प्रकाश राठौर,रितेश सिसोदिया सहित समस्त पदाधिकारी,निजी नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेन्द्र खत्री,राजूराम परिहार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में सुरेन्द्र चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन मंजू शर्मा, सुमी मैथ्यू,मनोहर सिंह सिरवी और उनकी टीम ने किया।