लिपिड एसोसिएशन ऑफ इंडिया का वैज्ञानिक सत्र आयोजित
जोधपुर(डीडीन्यूज),लिपिड एसोसिएशन ऑफ इंडिया का वैज्ञानिक सत्र आयोजित। लिपिड एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं एपीआई जोधपुर चैप्टर के तत्वावधान में सेटेलाइट सिम्पोजियम का आयोजन किया गया।
एपीआई जोधपुर चैप्टर के अध्यक्ष एवं डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के मेडिसन के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन किशोरिया एवं सचिव डॉ गौतम भंडारी ने बताया कि सत्र में प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय वक्ता एवं शोध कर्ता डॉ रमन पुरी,डॉ नाथन वाग,डॉ बारटन ड्यूल व डॉ देवकी नायर ने व्याख्यान प्रस्तुत किये,जिसमें प्रमुख रूप से बताया गया कि आम आदमी में एलडीएल कोलेस्ट्रोल 70 से नीचे रहना चाहिए तथा उच्च जोखिम फेक्टर की स्थिति में 30 से नीचे रहनना चाहिए जिससे असामाजिक एवं युवा मौतों को काफी हद तक रोका जा सकता है।
आत्मविश्वास पूर्ण भारतीय कूटनीति
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अरविंद माथुर एवं डॉ आलोक गुप्ता ने की। मोडरेटर डॉ नवीन किशोरिया एवं डॉ सदानन्द शैट्टी थे। पेनलिस्ट डॉ आर एस गहलोत,डॉ एसएल माथुर,डॉ विनीत जैन एवं डॉ रोहित माथुर थे। कार्यक्रम में 100 से अधिक फिजीशियन उपस्थित थे। अन्त में वरिष्ठ कार्डियोलोजिस्ट डॉ रमन पुरी का तिलक एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।एपीआई जोधपुर चैप्टर मानद सचिव डॉ गौतम भंडारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।