दिनदहाड़े कारोबारी के घर से 30 तोला सोना और 1.80 लाख की नकदी चोरी

पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने गया था परिवार

जोधपुर(डीडीन्यूज),दिनदहाड़े कारोबारी के घर से 30 तोला सोना और 1.80 लाख की नकदी चोरी।चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में एक घर से दिनदहाड़े लाखों रुपए के जेवर,नगदी व अन्य सामान की चोरी हो गई। चोरों ने मकान का ताला तोडकऱ ज्वेलरी और नकदी चुरा ली। करीब तीस लाख से ज्यादा के जेवर चोरी हुए है। एक लाख 80 हजार रुपए की नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि ऊर्जा विहार में रहने वाले बिजनेसमैन ईश्वरलाल जांगिड़ ने इस संबंध में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोडकऱ करीब 30 तोला सोने के आभूषण,चांदी के सामान व 1.80 लाख की नकदी चुरा ली। रिपोर्ट में बताया कि पांच अगस्त को उनका परिवार सुबह 11 बजे पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए माता के थान क्षेत्र गया था।

शाम को 6.30 बजे घर लौटे तो देखा घर के मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर देखा सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। घर में रखे सोने चांदी के आभूषण और नकदी चोरी हो चुके थे। चोरी की घटना सुबह 11 बजे से शाम 6:30 बजे के बीच हुई।

नकबजनी का पर्दाफाश:आरोपी गिरफ्तार चोरी का माल बरामद

चोर रामनवमी कान की जोड़ी 15 तोला,दो जोड़ी रकड़ी सेट 6 तोला,चार कंगन 8 तोला,एक पेंडल सेट आधा तोला,कान के टॉप्स आधा तोला,सोने की चैन आधा तोला,पांच अंगूठियां,1 लाख 80 हजार रुपए नकद, 20 जोड़ी चांदी की पायल,चांदी की गाय,चांदी का हाथी,चांदी की तुलसी,लोटा,कंगन, गले का सेट आदि चुरा ले गए। पीडि़त ईश्वरलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।