पानी के बीच निकाली अंतिम यात्रा दो किलोमीटर तक चले ग्रामीण, जगह-जगह जलभराव
भारी बारिश बनी आफत
जोधपुर(डीडीन्यूज),पानी के बीच निकाली अंतिम यात्रा दो किलोमीटर तक चले ग्रामीण,जगह-जगह जल भराव। जिले में बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हो चुका है। रविवार को भी बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्र के चेराई पांचला खुर्द में इसका असर देखने को मिला। यहां पर एक बुजुर्ग के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा में शामिल लोगों को करीब दो किलोमीटर तक ढाई से तीन फीट भरे पानी में चलना पड़ा।
35 सौ किमी सफर के बाद पकड़ में आया एमडी ड्रग्स का सप्लायर
दरअसल सामेरी भाखरी भाटियों की ढाणी निवासी जोग सिंह भाटी का 82 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनकी अंतिम यात्रा के दौरान करीब दो किलोमीटर तक ग्रामीणों को पानी में चलना पड़ा। अंतिम संस्कार को जाने वाले मार्ग पर करीब ढाई से तीन फीट तक पानी भरा हुआ था। ये हाल करीब दो किमी लंबे मार्ग के थे। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में चेराई,महादेव नगर,पांचला खुर्द क्षेत्र में कई जगह पर जल भराव हो जाता है। इसमें हजारों बीघा फसल भी बर्बाद हो जाती है। बारिश की वजह से खासतौर पर कच्चे मकान में दरार पडऩे की वजह से लोग खतरे में जीवन जीते हैं। इसके चलते अब अंतिम यात्रा में भी परेशानी का सफर तय करना पड़ रहा है।
