बारावफात व अनन्त चतुर्दशी पर शोभायात्रा की व्यवस्थाओं के लिए हुई बैठक

  • जुलूस के दौरान सुरक्षा,यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं के दिए दिशा निर्देश
  • पुलिस आयुक्त ने की पर्वों को पारस्परिक सौहार्द के साथ मनाने की अपील

जोधपुर(डीडीन्यूज),बारावफात व अनन्त चतुर्दशी पर शोभायात्रा की व्यवस्थाओं के लिए हुई बैठक।आगामी बारावफात एवं अनन्त चतुर्दशी पर्वों के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्राओं की व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को सरदार पटेल सभागार,रिजर्व पुलिस लाइन, आयुक्तालय जोधपुर में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश ने की,जिसमें पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।बैठक में पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश ने कहा कि ये पर्व सामाजिक एकता,शांति और सद्भाव का संदेश देते हैं। इन अवसरों पर निकलने वाली शोभायात्राओं को गरिमामय,सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शोभायात्रा के मार्ग में सुरक्षा, सफाई,पेयजल,चिकित्सा सुविधा और यातायात नियंत्रण की व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं।

पुलिस आयुक्त ने विशेष रूप से बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विद्युत केबल दुरुस्त रखे जाएं,रोड लाइट्स की कार्यशीलता सुनिश्चित की जाए तथा इसके लिए एक विशेष टीम गठित की जाए। जनरेटर सेट की वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के मार्गों पर एम्बुलेंस की उपलब्धता रहे तथा विभिन्न मस्जिदों एवं जुलूस मार्गों पर पीने के पानी की सम्पूर्ण व्यवस्था की जाए।

बैठक में नगर निगम,विद्युत विभाग, जलदाय विभाग,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,अग्निशमन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सभी विभागों ने अपनी तैयारियों की जानकारी साझा की तथा आपसी समन्वय से कार्य करने पर सहमति जताई। बैठक में आयोजनकर्ता समिति के पदाधिकारियों ने शोभा यात्रा की रूपरेखा एवं कार्यक्रम की जानकारी दी,जिस पर अधिकारियों ने आवश्यक सुझाव देते हुए सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा 4 से 6 तक जोधपुर में

आमजन से अपील
बैठक के अंत में पुलिस आयुक्त ने आमजन से शोभायात्रा के दौरान प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने, अनुशासन बनाए रखने तथा किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सद्भाव का प्रतीक है,जिसे सभी वर्गों को मिलकर शांतिपूर्ण एवं भव्य रूप में मनाना चाहिए।

बैठक में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमित जैन,पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विनीत बंसल,पुलिस उपायुक्त मुख्यालय शाहीन,अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) उदयभानु चारण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026