Doordrishti News Logo

जातरू बनकर आई नकबजनों की गैंग का खुलासा तीन गिरफ्तार

ज्वेलरी की दुकान में की थी चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जातरू बनकर आई नकबजनों की गैंग का खुलासा तीन गिरफ्तार। लोहावट थाना क्षेत्र के मोरिया गांव में गत 21 अगस्त की रात एक सोने-चांदी की दुकान में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है।

फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि विशनावास लोहावट निवासी रमेश सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया था कि 21 अगस्त की रात्रि में मोरिया स्थित उसकी सोने-चांदी की दुकान का अज्ञात चोरों ने ताला तोडकऱ सोने-चांदी के आभूषण व बर्तन व रुपए चोरी कर लिए थे। चोरी के मामले में सुई गांव थाना नलखेड़ा जिला आगर मालवा (मध्यप्रदेश) निवासी राहुल पुत्र बद्रीलाल बलाई, शिवपहाड़ी थाना कानड़ जिला आगर निवासी सूरज उर्फ सुरेश पुत्र मांगीलाल बागरी और नयापुरा नलखेड़ा थाना नलखेड़ा जिला आगर निवासी राजकुमार पुत्र मांगीलाल मेदाड़ा माली को गिरफ्तार किया गया है।

निजी बस में रिटायर्ड मेजर का बैग चोरी,हुआ हंगामा

रात को दुकान के पास सोकर तोड़ते थे ताला
पुलिस के अनुसार आरोपी रामदेवरा मेले में भाग लेने के बहाने अपने वाहन से आए थे और मेले के दौरान मोरिया में रुके। रात्रि को भीड़भाड़ का लाभ उठाकर उन्होंने सोने-चांदी की दुकान का ताला तोड़ा और उसमें रखे गहने,बर्तन व नकदी चोरी कर अपने वाहन से फरार हो गए। पुलिस जांच में सामने आया कि ये आरोपी रामदेवरा मेले में शामिल होने के बहाने क्षेत्र में प्रवेश करते हैं और दिनभर मेलार्थियों के साथ रहते हैं।

रात को दुकानों के पास ही सो जाते हैं और फिर अंधेरे में दुकानों के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम देकर तुरंत भाग जाते हैं।
आरोपी राहुल के खिलाफ चोरी, नकबजनी और लूट के कुल सात प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी राजकुमार के विरुद्ध लूट,डकैती की योजना, नकबजनी व आबकारी अधिनियम के तहत 5 प्रकरण दर्ज हैं।

Related posts: