जोधपुर, केंद्रीय कारागार से बीस दिन की पैरोल पर गया एक दंडित बंदी फिर से नहीं लौटा। उसे 15 अप्रेल को लौटना था। उसकी फरारी की रिपोर्ट जेल प्रशासन की तरफ से दी गई है।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि दंडित बंदी बाड़मेर जिले के रेलवे कुआं नम्बर 3 निवासी ओमप्रकाश उर्फ झामन पुत्र रूपाराम सुथार जो 20 दिन की पैरोल पर गया था। जिसकी पैरोल अवधि 15 अप्रेल को खत्म हो गई। लेकिन वह वापस हाजिर नहीं हुआ।