महिने भर पहले जमानत पर छूटा फिर चुराई बाइक,चोरी की दो गाड़ियां बरामद

  • बाइकर चुराकर प्रतापगढ़ भागा
  • दस्तयाब कर लाई पुलिस

जोधपुर(डीडीन्यूज),महिने भर पहले जमानत पर छूटा फिर चुराई बाइक, चोरी की दो गाड़ियां बरामद। शहर की देवनगर पुलिस ने बाइक चोरी के प्रकरण का खुलासा करते हुए शातिर नकबजन और वाहन चोर को पकड़ा है। आरोपी के पास से दो बाइक को जब्त किया गया है। वह महिने भर पहले ही जमानत पर रिहा होकर आया था।

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि भाकरासनी रोड झालामंड निवासी प्रवीण सुंदेशा की बाइक 10 अगस्त को श्मशान रोड खेमे का कुआं से चोरी हुई थी,जिस पर 21 अगस्त को प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने बाइक चोरी की घटना के खुलासे के लिए एक टीम हैड कांस्टेबल रामूराम,कांस्टेबल दीपचंद,पवन कुमार एवं हीरालाल की गठित की।आस पास लगे सीसी टीवी फुटेज से वाहन चोर की पहचान कर अब रोहिचाकलां लूणी निवासी महिपाल पुत्र भंवरलाल विश्रोई को गिरफ्तार किया गया है।

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनि भगवान का किया तैलाभिषेक

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही लूणी,झंवर,देवनगर,बासनी में आठ प्रकरण दर्ज हो रखे है। वह शातिर नकबजन एवं चोर है। वह एक माह पहले ही जमानत पर रिहा होकर आया है। उसे आज प्रतापगढ़ से दस्तयाब कर लाया गया। उससे चोरी की दो बाइक को जब्त किया गया है।

Related posts: