Doordrishti News Logo

नहर भूमि पर कब्जे का प्रयास नाकाम,प्रशासन ने जब्त की सामग्री

जोधपुर(डीडीन्यूज),नहर भूमि पर कब्जे का प्रयास नाकाम,प्रशासन ने जब्त की सामग्री। जिला प्रशासन ने अवैध कब्जों पर सख्त रुख अपनाते हुए झालामंड क्षेत्र की नहर भूमि पर भू-माफियाओं की नीयत पर सीधा प्रहार किया। प्रशासन की पैनी नजर और त्वरित एक्शन ने साफ कर दिया कि सरकारी भूमि पर कब्जे की हिमाकत करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

प्रकरण के अनुसार,पृथ्वीराज नगर व आदर्श नगर के बीच नहर की सरकारी भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खंडे व बजरी डालकर कब्जे की तैयारी की जा रही थी। कब्जे के दौरान विभाग का बोर्ड उखाड़ फेंका गया और साथ में पीएचईडी विभाग की भी संपत्ति को नुकसान पहुँचाया गया। इस पर सहायक अभियंता रामसिंह की रिपोर्ट पर कुड़ी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। मामले की जांच कुडी थाने के एएसआई मोती सिंह कर रहे हैं।

इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार व पृथ्वीराज नगर विकास समिति अध्यक्ष डॉ.महेंद्र भंसाली ने विधायक अतुल भंसाली व जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल को अवगत कराया था। शिकायत को गंभीर मानते हुए कलेक्टर ने निगम दक्षिण आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही निगम दक्षिण की टीम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुँची और कब्जे की नीयत से डाले गए खंडे व बजरी को तुरंत जब्त कर लिया।

देशी पिस्टल लेकर घूमता युवक गिरफ्तार

निगम अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और आगे भी इस तरह की निगरानी लगातार जारी रहेगी। भू-माफियाओं के हौसले तोड़ते हुए प्रशासन ने जनता को संदेश दिया है कि सरकारी भूमि पर कब्जे की हर कोशिश नाकाम होगी और जिम्मेदारों को कानून के शिकंजे में कसकर जवाबदेह बनाया जाएगा।

Related posts: