Doordrishti News Logo

नहरी जमीन पर कब्जे का प्रयास, बोर्ड उखाड़ कर ले गए भूमाफिया

जोधपुर(डीडीन्यूज),नहरी जमीन पर कब्जे का प्रयास, बोर्ड उखाड़ कर ले गए भूमाफिया। कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में एक सरकारी नहरी जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। भूमाफिया यहां से पीएचईडी का लगाया बोर्ड उखाड क़र चुरा ले गए। इस संबंध में बोर्ड चुरा ले जाने और कब्जा करने के प्रयास का मुकदमा सहायक अभियंता ने थाने में दर्ज कराया।

थाने में दी रिपोर्ट में जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग नगर उपखण्ड के सहायक अभियंता रामसिंह ने बताया कि बासनी चौहाना झालामंड क्षेत्र स्थित सरकारी जमीन नहर की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करने की नीयत से वहां पर लगे विभाग की ओर से लगाए गए सरकारी बोर्ड को चुरा लिया और वहां पर कब्जा कर बजरी का डम्पिंग स्टेशन बना दिया।

शातिर ने पीएम किसान योजना का लिंक भेज खाते से उड़ाए 3.84 लाख

उन्होंने बताया कि ग्राम बासनी चौहाना के खसरा नंबर 5/3/2 विभाग के नाम नहर भूमि दर्ज हैं। उक्त नहरी भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बजरी डाल कर कब्जा किया जा रहा है तथा विभाग द्वारा पूर्व में लगाए गए विभाग के बोर्ड को क्षति पहुंचाई गई हैं। जांच में पता चला कि पूर्व में विभाग द्वारा लगाए सांकेतिक बोर्ड को हटा कर नहरी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

Related posts: