सूने मकान में मास्टर की से दस लाख के आभूषण चुराए
जोधपुर(डीडीन्यूज),सूने मकान में मास्टर की से दस लाख के आभूषण चुराए। शहर के सूरसागर बाइपास रोड पर एक मकान में चोरों ने सैंध लगाकर लाखों के जेवरात और नगदी चुराकर ले गए। चोरों को घर की जानकारी थी और उन्होंने इसके लिए मास्टर की का उपयोग किया। पुलिस अब जांच पड़ताल मेें जुटी है।
पुलिस ने बताया कि सूरसागर स्थित नई भाखरी बास बाइपास रोड निवासी हरीश राखेजा ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उनका परिवार 24 अगस्त को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक मंदिर दर्शन के लिए गया था। तब चोर ने अलमारी खोलकर उसमें रखे करीब 10 लाख रुपए के आभूषण और 50000 नगदी चुरा ली। अलमारी में आठ तोला के लगभग गले का हार,एक तोला गले के सोने की चैन,दो अंगूठी,दो कानों की बालियां,हाथों की दोनों पुंछियों (करीब डेढ़ तौला),सिर की रखड़ी (करीब डेढ़ तोला ) सहित ज्वेलरी और 50 हजार रुपए निकाले। इसके बाद अलमारी को वापस लॉक कर दिया।
फैक्ट्री श्रमिक की करंट लगने से मौत,परिजन का एम्स में धरना प्रदर्शन
घर के मैन गेट पर लॉक लगा हुआ मिला
परिवार के लोग जब लौटे तब घर के मैन गेट पर लॉक लगा हुआ था। संदेह है कि चोर ने या तो मास्टर की का इस्तेमाल करके लॉक खोला है या फिर उसे घर के बारे में जानकारी थी।