रणकपुर एक्सप्रेस के संचालन समय में आज से परिवर्तन
- बीकानेर से जोधपुर स्टेशनों के बीच ट्रेन अब 1 घंटे देरी से आया करेगी
- जोधपुर से ट्रेन दोपहर 12.55 की बजाय 2.05 बजे चला करेगी
जोधपुर(डीडीन्यूज),रणकपुर एक्सप्रेस के संचालन समय में आज से परिवर्तन। रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन के हनुमानगढ़ तक विस्तार के साथ ही सोमवार से इसके रास्ते के स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है जिसके तहत ट्रेन अब जोधपुर मंडल के ठहराव वाले स्टेशनों से लगभग एक घंटे देरी से पहुंचेगी लेकिन दादर रेलवे स्टेशन पर अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार ही आगमन करेगी।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 14707, हनुमानगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस (प्रतिदिन) के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन के पश्चात जोधपुर मंडल के स्टेशनों पर सोमवार से इसके संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है तथा यात्रियों को अपनी ट्रेन के संचालन समय की जानकारी रेलवे अधिकृत स्रोतों से प्राप्त कर अपनी यात्रा प्रारंभ करने की सलाह दी जाती है ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।
संशोधित समयानुसार ट्रेन 14707, हनुमानगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस सोमवार 25 अगस्त से लालगढ़ से सुबह 7.55 की जगह 8.57 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन बीकानेर स्टेशन पर परिवर्तित समय 9.35 बजे आगमन व 9.45 बजे प्रस्थान, देशनोक 10.12 आगमन व 10.14 प्रस्थान,नोखा 10.38 आगमन व 10.40 प्रस्थान,नागौर 11.25 आगमन व 11.30 प्रस्थान,मारवाड़ मुंडवा 11.43 आगमन व 11.45 प्रस्थान और मेड़ता रोड जंक्शन स्टेशन पर दोपहर 12.15 आगमन कर 12.20 बजे प्रस्थान करेगी।
रणकपुर एक्सप्रेस आज से हनुमानगढ़-दादर के बीच चलेगी
इसी तरह ट्रेन गोटन 12.38 आगमन व 12.40 प्रस्थान,राईका बाग 13.33 आगमन व 13.35 प्रस्थान,जोधपुर 12.40 की जगह 1.55 आगमन व 12.55 प्रस्थान की जगह 2.05 बजे प्रस्थान,लूनी 2.32 आगमन व 2.35 प्रस्थान, पाली मारवाड़ 3.23 आगमन 3.28 प्रस्थान व मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दोपहर 4.15 आगमन कर 4.20 बजे सोमेसर के रास्ते दादर के लिए रवाना होगी।
ट्रेन के वापसी में दादर से बीकानेर तक संचालन समय में कोई बदलाव नही
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार वापसी में ट्रेन 14708, दादर-हनुमानगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस के दादर से बीकानेर स्टेशनों के मध्य संचालन समय में कोई बदलाव नही किया गया है जबकि ट्रेन लालगढ़ स्टेशन पर दोपहर 12.10 बजे आगमन की जगह 11.37 बजे आगमन व 11.39 बजे हनुमानगढ़ के लिए रवाना होगी।