आरोपियों से पिस्टल और दो राउण्ड बरामद,मौका तस्दीक कराई
- रंजिश में फायरिंग का मामला
- वारदात में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त
- अन्य की पहचान के साथ तलाश जारी
जोधपुर(डीडीन्यूज),आरोपियों से पिस्टल और दो राउण्ड बरामद, मौका तस्दीक कराई।शहर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम के पास में तीन दिन पहले हुई दिनदहाड़े फायरिंग के प्रकरण में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़िए – कार का टायर ब्रस्ट करने पर भी नहीं रुका तस्कर,पुलिस की चेतक को मारी टक्कर घेराबंदी कर पकड़ा
आरोपियों की आज रिमाण्ड अवधि खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया,मगर उससे आरोपियों से मौका तस्दीक करवाई गई। पुलिस उन्हें फायरिंग स्थल पर लाई। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस एवं वारदात में प्रयुक्त दो बाइक को जब्त किया है। उन्हें संभवत: पुलिस आज जेल भिजवा सकती है। पुलिस आरोपियों को अजमेर से पकड़ कर लाई थी।
उदयमंदिर थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि प्रकरण में दुष्यंत,आकाश एवं मोहित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया। आरोपी फायरिंग की घटना कर अजमेर भाग गए थे। पुलिस की टीमें इनकी लगातार लोकेशन लेती रही और आखिरकार रात को दस्तयाब कर यहां लाया गया। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए आरोपी एनसीआर गैंग से जुड़े है। वारदात में किसी अन्य शामिल होने की जांच की जा रही है।थानाधिकारी खोजा ने बताया कि आरोपियों की रिमाण्ड अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया। मगर उससे पहले मौका तस्दीक करवाई गई।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए