अपात्रों से वसूला जाएगा बाजार दर का राशन
- उचित मूल्य दुकानदारों को कड़े निर्देश
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में गिव अप अभियान को मिल रही सफलता
- 92 हजार से अधिक अपात्र लाभार्थियों ने जोधपुर जिले में हटवाया नाम
- 31 अगस्त तक बढ़ी अभियान की अवधि
जोधपुर(डीडीन्यूज),अपात्रों से वसूला जाएगा बाजार दर का राशन।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में सक्षम परिवारों को स्वेच्छा से नाम हटवाने हेतु संचालित ‘गिव अप अभियान’ को जिले में व्यापक प्रतिसाद मिल रहा है। नवम्बर 2024 से शुरू हुए इस अभियान में अब तक जोधपुर जिले के करीब 92,000 व्यक्तियों ने स्वयं अपना नाम योजना से हटवा दिया है। विभाग ने इस अभियान की अवधि को 31 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़िए – प्रताप नगर वार्ड 18 सरगरा कॉलोनी शक्ति केंद्र में चलाया अभियान
खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर होने वाले परिवारों के लिए विभाग द्वारा स्पष्ट मानक तय किए गए हैं। इनमें ऐसे परिवार शामिल हैं।
1.परिवार जिसमें कोई आयकर दाता हो।
2.परिवार का कोई सदस्य सरकारी, अर्धसरकारी या स्वायत्तशासी संस्था में कार्यरत हो।
3.वार्षिक पारिवारिक आय ₹1 लाख से अधिक हो।
4.परिवार के पास चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर व जीविकोपार्जन हेतु प्रयुक्त वाहन को छोड़कर) मौजूद हो।
निरीक्षण एवं प्रगति की निगरानी
अभियान की त्वरित प्रगति और निगरानी हेतु राज्य सरकार ने संदीप गौड़,उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी, बीकानेर को जोधपुर में नियुक्त किया है। बुधवार को गौड़ एवं जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) जोधपुर अश्विनी गुर्जर ने पीपाड़ शहर में उचित मूल्य दुकानदारों के साथ बैठक की। बैठक में दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक अपात्र परिवारों को ‘गिव अप’ करवाएं और आधार सीडिंग व ई-केवाईसी का कार्य शीघ्र पूरा करें।
उचित मूल्य दुकानदारों को यह भी अवगत कराया गया कि यदि उनकी दुकान से जुड़े अपात्र उपभोक्ता स्वयं नाम नहीं हटवाते हैं,तो विभाग द्वारा उनके विरुद्ध बाजार दर से राशन वसूली एवं दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
नाम हटवाने की प्रक्रिया
अपात्र परिवार अपना नाम विभागीय पोर्टल,उचित मूल्य दुकानदार, उपखंड कार्यालय अथवा जिला रसद कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर हटवा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद यदि नाम नहीं हटाया गया तो विभागीय कार्यवाही के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए