रात में बाबा मंदिर रोड पर जातरू की कार के कांच फोड़े

जोधपुर(डीडीन्यूज),रात में बाबा मंदिर रोड पर जातरू की कार के कांच फोड़े। शहर में देर रात मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर के बाहर एक जातरू की कार को अज्ञात शख्स ने नुकसान पहुंचाया और कांच फोड़ डाले। किसी बदमाश द्वारा नशे में कार पर पत्थर मारा गया। हालांकि इस बारे में रिपोर्ट नहीं हुई है। जातरू राजस्थान के बाहर का रहने वाला है।

कचरे के ढेर में मिला मानव 

जानकारी के अनुसार गुजरात से आए एक जातरू की कार का रात में मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर के बाहर काचं फोड़ दिया गया। बदमाश ने नशे में आकर कार का कांच फोड़ा था। देवनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच एक शख्स को पकड़ा।