ट्रांसफार्मर को टक्कर मारकर पहुंचाया नुकसान,केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),ट्रांसफार्मर को टक्कर मारकर पहुंचाया नुकसान, केस दर्ज। रामावतार नगर क्षेत्र में एक वाहन चालक ने सडक़ किनारे लगे ट्रांसफार्मर को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। डिस्काम के जेईएन की रिपोर्ट पर माता का थान पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
थाने में दी रिपोर्ट में अशोक कॉलोनी निवासी और जोधपुर डिस्काम में जेईएन अमरसिंह पुत्र रमेश कुमारसिंह राजपुरोहित ने पुलिस को बताया कि 31 जुलाई को रामावतार नगर क्षेत्र में आरोपी वाहन चालक ने तेज और लापहरवाही से वाहन चलाकर ट्रांसफार्मर को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।