प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश, महिला को धमकी
जोधपुर(डीडीन्यूज),प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश,महिला को धमकी। एक महिला ने नामजद आरोपियों के खिलाफ उसके खरीद शुदा प्लॉट पर मकान बनाने के दौरान डराने धमकाने,झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकिया देने का मुकदमा राजीव गांधी नगर थाने में दर्ज कराया।
जोधपुर: तीन जुआरी गिरफ्तार दांव पर लगी राशि जब्त
थाने में दी रिपोर्ट में बासनी सेफा निवासी सायर कंवर पुत्री बरतसिंह ने पुलिस उपायुक्त पश्चिम को पेश किए परिवाद में बताया कि जुलाई माह में बासनी सेफा में उसके खरीदसुदा प्लॉट पर मकान बनाने के लिए गई तो वहां पर बन्टूसिंह,मदन सिंह ने एकराय होकर उसको मकान नहीं बनाने दिया और गाली गलौच की। उन्होंने झूठे मुकदमे में फंसाने तथा जान से मारने की धमकियां दी।