जोधपुर: अमेरिकी कंपनियों का बॉयकॉट का आह्वान
जोधपुर में स्वदेशी जनजागरण का शंखनाद
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: अमेरिकी कंपनियों का बॉयकॉट का आह्वान। स्वदेशी जागरण मंच, जोधपुर महानगर ने “स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान” के तहत अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर स्वदेशी जनजागरण कार्यक्रमों का शंखनाद किया।
यह भी पढ़िए – सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी, धमकाकर रुपए ट्रांसफर करवाए,दो बदमाश गिरफ्तार
जोधपुर महानगर के संयोजक सुरेंद्र भादू ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने शहर के घंटाघर क्षेत्र से प्रारंभ होकर यात्रा के रूप में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए नई सड़क,कटला,मोती चौक बाजार क्षेत्र के निवासियों तथा व्यापारियों को स्वदेशी उत्पादों की बिक्री व उपयोग करने तथा विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया।
स्वदेशी और विदेशी वस्तुओं की 1500 पत्रक को लोगो के बीच वितरित किए गए। क्षेत्र के लोगों को छोटी रैली के द्वारा अमेरिकी कंपनियों को बॉयकॉट करने का आह्वान किया गया और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की लिए स्वदेशी वस्तुओं को अधिकाधिक प्रयोग करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रांत सह प्रचार प्रमुख राधेश्याम बंसल ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाया जाना विश्व व्यापार संगठन के समझौते का खुल्लम- खुल्ला उल्लंघन है तथा अमेरिका द्वारा भारत जैसे विकासशील देश के हितों पर एक कुठराघात है।अमेरिका द्वारा लगाया गया यह टैरिफ एक वित्तीय युद्ध की तरह है।
अमेरिका लंबे समय से भारत पर भारत पाक युद्ध के सीजफायर का श्रेय देने, F-35 विमान खरीदने, जीएम क्रॉप्स तथा जीएम बीजों के लिए भारत का बाजार खोलने तथा अमेरिकी डेरी उत्पादन भारत में खपाने के लिए दवाव बना रहा था किंतु देश के प्रधानमंत्री ने देश के किसानों,पशुपालकों के हितों तथा राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अमेरिका के साथ ट्रेड डील साइन नहीं की। जिसके चलते अमेरिका ने भारत को दबाव में रखने के लिए टैरिफ जैसा निर्णय लिए।
उन्होंने कहा स्वदेशी जागरण मंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वदेशी के आह्वान का स्वागत करता है। इस आह्वान में प्रधानमंत्री ने कहा है कि स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री राष्ट्र की सच्ची सेवा है।
इस अवसर पर जोधपुर प्रांत प्रचार प्रमुख मिथिलेश झा,सह प्रांत प्रचार प्रमुख राधेश्याम बंसल,प्रांत व्यवस्था प्रमुख जितेंद्र मेहरा,महानगर संयोजक सुरेंद्र भादू,जितेंद्र सोनी और मुकेश शर्मा,वेदप्रकाश,तरुण सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए