दो से चार गुना रिटर्न का झांसा देकर 35 लाख रुपए की ठगी
- लोन लेकर कंपनी में किया निवेश
- आरोपियों ने खरीदी लग्जरी गाड़ियां
- आलीशान घर बनाए
जोधपुर(डीडीन्यूज),दो से चार गुना रिटर्न का झांसा देकर 35 लाख रुपए की ठगी। शहर में एक व्यक्ति से 35 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीडि़त ने आरोपियों के झांसे में आकर बैंक से कर्ज लेकर निवेश किया था। दुबई में कंपनी का हैड ऑफिस बताकर दो से तीन गुना रिटर्न का झांसा देकर निवेश कराया था। मामला लूणी थाना क्षेत्र का है।
इसे भी पढ़ें – जोधपुर: लग्जरी कार में डोडा-पोस्त की तस्करी
लूणी के मोगड़ा कलां निवासी गणेश दास पुत्र रणछोड़ दास ने इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसकी अपने गांव में ही कपड़े की दुकान है। जनवरी 2021 में वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था,तभी उसका परिचित किशन पटेल और उसका साथी महेंद्र सिंह आए। महेंद्र सिंह ने उसे एफएक्स एरिना कंपनी के बारे में बताया और कहा कि यह पूरे भारत में फैली हुई है।
यह कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रुपयों का निवेश करवाती है और बहुत ही कम समय में निवेश की राशि तीन से चार गुना से ज्यादा मुनाफा कमाकर लोगों को देती है। महेंद्र सिंह ने गणेश को विश्वास में लेने के लिए कंपनी के प्रचार-प्रसार सामग्री, पेंपलेट आदि दिखाई और कहा कि कंपनी की दुबई में मैन ब्रांच को संभालने वाला दिनेश सिंह मेरा रिश्तेदार है। वह ज्यादातर दुबई में ही रहता है और लूणी तहसील के कृष्णा कृष्ण खेड़ा गांव का रहने वाला है, वह अभी गांव आया हुआ है।
रिपोर्ट में गणेश ने बताया कि दो- तीन दिन के बाद किशन पटेल,महेंद्र सिंह कंपनी के दुबई ब्रांच हैड दिनेश सिंह,उसका भाई दशरथ सिंह, सचिन,जितेंद्र सिंह से उसकी मुलाकात करवाई। उन्होंने कंपनी में निवेश के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक नुकसान झेल रहे लोगों को इस कंपनी में निवेश करवाकर उन्होंने मोटा मुनाफा देख आर्थिक रूप से सहायता की है और पीडि़त को कई लोगों के प्रोफाइल भी दिखाए।
विज्ञापन देने के लिए आप इस नम्बर 9414135588 पर संपर्क कीजिए