हरिद्वार से जोधपुर आ रही स्लीपर बस पलटी एक यात्री की मौत, महिला व बच्चे का हाथ कटा तीस यात्री घायल
जोधपुर(डीडीन्यूज),हरिद्वार से जोधपुर आ रही स्लीपर बस पलटी एक यात्री की मौत, महिला व बच्चे का हाथ कटा तीस यात्री घायल।हरिद्वार से जोधपुर आ रही एक स्लीपर बस ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर गोल चौराहे के पास पलट गई। इस दौरान बस का टायर भी फट गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और महिला-बच्चे का एक-एक हाथ कटकर अलग हो गया। करीब तीस यात्री घायल हो गए।
यह भी पढ़ें – सत्ता से बाहर रहने के कारण संतुलन खो बैठे हैं राहुल गांधी- शेखावत
हादसा ब्यावर जिले में साकेत नगर इलाके में गोल चौराहे के पास सुबह छह बजे हुआ। थाना प्रभारी जितेंद्र फौजदार ने बताया हादसे में जोधपुर निवासी मोडा (45) पुत्र चंद्राराम की मौत हो गई है। बस में सवार 35 में से 30 से ज्यादा सवारियां चोटिल हो गईं। घायलों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। करीब 18 घायलों को ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लोगों ने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। एक बस यात्री ने बताया कि हाईवे पर घुमाव पर बस की स्पीड तेज थी और अचानक पलट गई। यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर ओवर स्पीड में बस चला रहा था और उसे टोका भी लेकिन नहीं माना।
ये हुए घायल
हादसे में घायल बड़ली जोधपुर निवासी दुर्गाराम (13) और सोजत निवासी पुष्पा कंवर (47) का हाथ कटा है। बालेसर निवासी पूनाराम, बड़ली निवासी रीतू,धापू देवी, सोजत निवासी चंदनी बाई चौपड़ा, पाली निवासी मांगीदेवी,भंवर देवासी,अनंदाराम,बालोतरा निवासी मोडाराम,डोरयावास निवासी चंद्रा राम,देवलिया कलां निवासी पायल, प्रदीप,प्रहलाद,पीपाड़सिटी निवासी राहुल आदि घायल हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर और कंडक्टर को अरेस्ट कर लिया। पुलिस जांच में जुटी है।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए