जुआरी पकड़े,13 हजार रुपए बरामद

जोधपुर(डीडीन्यूज),जुआरी पकड़े,13 हजार रुपए बरामद।शहर की खांडाफलसा पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 11 लोगों को गिरफ्तार कर 13 हजार से ज्यादा रुपए जब्त किए। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया।

निजी अस्पताल से फर्जी तरीके से इंश्योरेंस दस्तावेज तैयार कर क्लेम उठाने का प्रयास

एएसआई फुलाराम ने श्रीराम नमकीन वाली गली के अन्दर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे साबिर मोहम्मद,मोहम्मद इमरान, जय सिंह मराठा,रणजीत,दीपक बैरागी,नवीन सिंधी,सुखदेव मेघवाल, देवानंद सिंधी,कन्हैयालाल सिंधी, कुशाल सिंह,इंसाफ को गिरफ्तार कर 13240 रुपए जब्त किए।