दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर(डीडीन्यूज),दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान।कमिश्ररेट के रातानाडा और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र मेें दो युवकों ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्म हत्या का कारण पता नहीं चला है। परिजन की तरफ से संबंधित थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि तिंवरी मथानिया निवासी तेजमल पुत्र सवाईराम जाट की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका पुत्र 19 वर्षीय मेहताब यहां रातानाडा स्थित पीजी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में रहता था। उसने अपने कमरें में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द कर दिया गया।
जोधपुर: प्रताप नगर जिला अस्पताल में स्तनपान कॉर्नर की शुरुआत
चौपासनी हाउसिंंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि नेहरू नगर बिरला स्कूल के सामने रहने वाले गौतम ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। इस बारे में बाबूलाल पुत्र भूराराम ने मर्ग की रिपोर्ट दी। आत्महत्या किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द किया गया।