जोधपुर: सूने मकान से चोर बर्तन चुरा ले गए
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: सूने मकान से चोर बर्तन चुरा ले गए।शहर के तापडिय़ा बेरा बाबानाडी के पास में एक सूने मकान में चोरी हो गई। चोर घर से बर्तन आदि चोरी कर ले गए। मकान मालिक ने प्रतापनगर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया।
जोधपुर: नागौर की महिला का रिश्तेदार ने किया यौन शोषण
पुलिस ने बताया कि तापडिय़ा बेरा बाबानाडी के पास रहने वाले राजेंद्र कुमार पुत्र सोहनलाल व्यास ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके सूने मकान में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से तांबे,पीतल,स्टील के बर्तनों के साथ 35 सौ रुपए चोरी कर ले गए।