जोधपुर: अज्ञात वाहन ने श्वान को कुचला चालक के खिलाफ केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: अज्ञात वाहन ने श्वान को कुचला चालक के खिलाफ केस दर्ज। शहर के महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र पावटा सी रोड सडक़ पर किसी वाहन चालक ने सडक़ पर श्वान को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
एक महिला ने वाहन नंबर के आधार पर उसके चालक के खिलाफ अब केस दर्ज कराया है। महामंदिर पुलिस वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
जोधपुर: संदिग्ध हालात में खानाबदोश झुलसा
महामंदिर पुलिस ने बताया कि मूलत: भरतपुर बयाना हाल लाल मैदान सीनियर सैकण्डरी स्कूल के पास रहने वाली नीलम कुमारी ने एक वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। इसके अनुसार पावटा सी रोड पर एक मॉल के निकट सडक़ पर किसी वाहन चालक ने लापरवाही से गाड़ी को चलाते हुए श्वान को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अब वाहन के नंबर से चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।