जोधपुर: सड़क हादसे में युवक की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),सड़क हादसे में युवक की मौत। शहर के गोरा होटल रोड पर बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आवागमन भी बाधित हो गया। इस पर कुड़ी पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौेके पर पहुंचे। शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। गुरुवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
जोधपुर: हत्या के आरोप में अब तक तीन गिरफ्तार
कुड़ी थाने के एएसआई महादेव ने बताया कि झालामंड स्थित माजीसा मंदिर के पास रहने वाला 28 वर्षीय प्रमोद पुत्र रामूराम जाट अपनी बाइक लेकर गोरा होटल रोड से निकल रहा था। तब किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे मेें उसकी मौत हो गई। इधर दुर्घटना की सूचना पर कुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। यातायात बाधित होने से काफी वाहन भी जमा हो गए। तब एसीपी पश्चिम छवि शर्मा आदि वहां पहुंचे और मार्ग को खुलवाया। शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कराने की कार्रवाई जारी थी।