जोधपुर: सजगता पूर्वक ड्यूटी करने पर दो रेलकर्मी सम्मानित
सुरक्षित रेल संचालन सर्वोच्च प्राथमिकता-डीआरएम
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: सजगता पूर्वक ड्यूटी करने पर दो रेलकर्मी सम्मानित। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने सजगता पूर्वक ड्यूटी करते हुए संरक्षित और सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने पर सोमवार को दो रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया।
इसे भी पढ़ें – जोधपुर: नेत्रहीन विकास संस्थान में छात्रों ने किया पौंधारोपण
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि डीआरएम ने ट्रैक मेंटेनर विनोद कुमार और वरिष्ठ तकनीशियन प्रेमाराम को उनकी सजागता पूर्ण उल्लेखनीय रेल सेवाओं के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जिससे संभावित रेल दुर्घटना टालना संभव हुआ।
इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि सुरक्षित रेल संचालन रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और कर्मचारियों की सतर्कता,समयबद्ध निर्णय क्षमता एवं संरक्षा मानकों को बनाए रखने में उनकी सबसे बड़ी भूमिका है।
ट्रैक मेंटेनर विनोद कुमार को लूनी-समदड़ी रेलखंड में 14 जुलाई- 2025 को मानसून पेट्रोलिंग के दौरान पटरी पर फ़्रैक्चर मिला जिसकी सूचना उन्होंने दूदिया स्टेशन मास्टर को दी जिस पर उन्होंने तुरंत ब्लॉक लेकर फ़्रैक्चर की आपात कालीन मरम्मत करवाई।
इसी तरह वरिष्ठ तकनीशियन डीजल/यांत्रिक प्रेमाराम को 26 जून-2025 को HHP लोको संख्या- 40274 का ट्रिप शेड्यूल का कार्य दिया गया,जिसकी गहन जांच में उन्होंने व्हील संख्या-2 की अपर फ्रेम बॉडी में स्प्रिंग का टूटा होना पाया,जिसकी पहचान समय पर होने से लोको शेड से टर्न आउट होने से पहले संभावित दुर्घटना से बचा जा सका।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पश्चिम) तरुण बीका,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (भगत की कोठी डीजल शेड)राजकुमार शर्मा सहित सभी शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए