झालावाड़ घटना की जांच के बाद सुनिश्चित होगी कार्रवाई-शेखावत

  • मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों के ऑडिट का दिया निर्देश
  • भरोसा जताया कि निकट भविष्य में नहीं होगी ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति

जोधपुर(डीडीन्यूज),झालावाड़ घटना की जांच के बाद सुनिश्चित होगी कार्रवाई-शेखावत। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने की घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के बाद निश्चित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने सभी सरकारी विद्यालयों का ऑडिट करने का निर्देश दिया है, जिससे निकट भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें – जोधपुर: भूतेश्वर महादेव मंदिर में शिव ब्यावला संपन्न

रविवार को जोधपुर पहुंचे शेखावत एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह टाला जा सकने वाला हादसा था। जो हुआ,वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इससे सबक लेना जरूरी है। हम ऐसे सारे विद्यालयों,सार्वजनिक भवनों का आकलन और ऑडिट करें, जिससे भविष्य में ऐसा हादसा न हो।

प्रदेश सरकार ऐसे हादसों को लेकर गंभीर है और भविष्य में सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी। विपक्ष द्वारा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का इस्तीफा मांगे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने कहा कि इस्तीफे की मांग करना या देना,राजनीति से प्रेरित बातें हैं। जरूरत इस बात की है कि इससे सबक लेते हुए आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जाए।

राहुल गांधी को अंबेडकर की उपाधि देने संबंधी कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि अंबेडकर बनने के लिए सिर्फ उपाधि देना काफी नहीं है। इसके लिए गहन अध्ययन,खुली सोच और समाज के लिए गहरा समर्पण चाहिए।अंबेडकर बनने के लिए जीवन भर तपस्या करनी पड़ती है। बहुत बड़ी सोच रखते हुए गहन अध्ययन करने की जरूरत पड़ती है।

बिहार में एनडीए होगा विजयी
चिराग पासवान द्वारा नीतीश कुमार को समर्थन देने पर खेद जताने संबंधी बयान पर शेखावत ने कहा कि ऐसे विषयों पर त्वरित राजनीतिक टिप्पणी की आवश्यकता नहीं है। एनडीए एक मजबूत गठबंधन है और पूरी तरह एकजुट है। बिहार में आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में गठबंधन विजयी होगा।

बिहार में युवती के साथ एंबुलेंस में हुई दुष्कर्म की घटना पर पूछे गए सवाल पर कहा कि अपराध की कोई सीमा नहीं होती। यह सवाल उन लोगों से पूछा जाना चाहिए,जो लंबे समय तक सत्ता में रहे और जिनके शासन में अपराधियों को हीरो बना दिया गया।

विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए

Related posts:

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025

19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के लिए जोधपुर की तीन अध्यापिकाओं का चयन

November 19, 2025

स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ के लिए जोधपुर मंडल का दल रवाना

November 19, 2025

यातायात नियमों की पालना के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी

November 18, 2025

बीएलओ पर चाकू से हमला

November 18, 2025