मां और छोटी बेटी घर पर थी बड़ी बेटी ने लगाया फंदा

जोधपुर(डीडीन्यूज),मां और छोटी बेटी घर पर थी बड़ी बेटी ने लगाया फंदा। शहर के झंवर रोड स्थित अलकोसर नगर में एक युवती ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पिता ने कोई शक जाहिर नहीं किया। वक्त घटना मृतका की मां और छोटी बहन घर ही थे। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।

इस ब्लू लाइन को क्लिक कीजिए – शादी का झांसा देकर युवती का डेढ़ साल से देहशोषण

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि अलकोसर नगर झंवर रोड निवासी मेहराज पुत्र हरखो ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह काम पर गया हुआ था। घर में उसकी दो बेटियां और पत्नी मौजूद थे। तब बड़ी बेटी 18 वर्षीय सविता ने एक कमरे में खुद को फँदा लगाकर जान दे दी।पता लगाने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लाया गया,मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। उसके फंदा लगाने का कारण पता नहीं चला है।

विज्ञापन के लिए 9414135588 पर कॉल कीजिए