चोरी की गाड़ी खरीदने और बेचने के आरोपी 3 लोग गिरफ्तार

  • पुलिस ने किया खुलासा
  • दिल्ली में हुई थी चोरी
  • अरुणाचल ‎में बनी फर्जी आरसी
  • जोधपुर में चल रही थी गाड़ी

जोधपुर(डीडीन्यूज),चोरी की गाड़ी खरीदने और बेचने के आरोपी 3 लोग गिरफ्तार। कमिश्ररेट की लूणी पुलिस ने चोरी की गाड़ी खरीदने और बेचने के 3 लोग गिरफ्तार किया है। गाड़ी दिल्ली से चोरी हो रखी थी और जोधपुर में चल रही थी। गाड़ी के दस्तावेज फर्जी तरीके से अरूणाचल प्रदेश में बने थे। इस मामले में लूणी थाना पुलिस ने चोरी की गाड़ी खरीदने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें – भगत की कोठी-काचीगुडा नई ट्रेन आज से नियमित चलेगी

यह है मामला 
जिला पश्चिम के लूणी थाना क्षेत्र ‎एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के ‎दौरान एक क्रेटा गाड़ी पुलिस ने जब्त‎ की थी। इसके डेढ़ माह बाद गुमनाम ‎परिवाद आने पर जांच में चौंकाने‎ वाला खुलासा हुआ था। जब्त की गई ‎गाड़ी दिल्ली से चोरी हुई,जिसके ‎अरुणाचल प्रदेश के आरटीओ‎ कर्मचारियों से मिलीभगत कर इंजन ‎औैर चैसिस नंबर बदल कर नई‎ आरसी बनवा ली थी। एडीसीपी (लीव‎रिजर्व) बलराम सिंह की रिपोर्ट पर‎ लूणी थाना पुलिस ने 17 जुलाई को मामला दर्ज किया था।‎

इन्हें किया गया गिरफ्तार 
लूणी थानाधिकारी डॉ.हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस को मिले गुमनाम परिवाद‎ की जांच करवाई। इसमें सामने आया ‎कि भवाद के विनायकपुरा निवासी ‎श्यामलाल के खिलाफ धोखाधड़ी‎ का मामला दर्ज करवाया। गत 29 मई‎ को लूणी थाना क्षेत्र में एरिया‎ डोमिनेशन की कार्रवाई के दौरान‎ पुलिस ने 12 वाहन जब्त किए थे।‎ इनमें एक एआर नंबर की लग्जरी ‎गाड़ी की जांच करवाई। इसमें सामने‎ आया कि अरुणाचल प्रदेश परिवहन ‎विभाग से श्यामलाल के नाम आरसी ‎जारी होने की बात सामने आई।

‎पुलिस ने निर्माता कंपनी को इंजन व‎ चैसिस नंबर भेजकर जांच करवाई। ‎इनसे कार का डाटा पंजीकृत न होने ‎का पता लगा। जांच में सामने आया ‎कि दिल्ली के डीलर ने नॉर्थ दिल्ली‎ के सराय रोहिल्ला निवासी अशोक ‎कुमार बघेल को बेचना बताया। ‎उससे संपर्क किया तो पता चला कि‎ यह कार चोरी हो गई। उसका 17 मई ‎2023 को सराय रोहिल्ला थाने में‎ मामला दर्ज है और गाड़ी वहीं जब्त‎ है।

इस मामले में पुलिस ने रोहट के भाखरीवाला हाल लोहावट के पीलवा निवासी प्रेमाराम पुत्र कैलाश राम विश्नोई,करवड़ के विनायकपुरा भवाद निवासी श्यामलाल पुत्र भींया राम विश्नोई और लूणी के खेजड़ली कलां निवासी कंवराराम पुत्र पोकरराम विश्नोई को गिरफ्तार किया।

विज्ञापन के लिए इस नंबर पर संपर्क करें – 9414135588