लव-मैरिज करने पर युवक को समाज से किया बहिष्कृत

  • एक लाख रुपए का लगाया जुर्माना
  • बंधक बनाया
  • अब मांग रहे 21 लाख रुपए
  • सौ लोगों पर केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),लव-मैरिज करने पर युवक को समाज से किया बहिष्कृत। लव मैरिज करने पर एक युवक को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया। समाज के पंचों ने उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया और जुर्माना अदा नहीं करने तक बंधक बनाकर रखा। अब वह परिवार से 21 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। इस आशय की एक रिपोर्ट पीडि़त युवक ने लूणी थाने में दी है। उसने करीब सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

इसे भी पढ़ें – शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 46 लाख की धोखाधड़ी

लोलावास निवासी राजाराम पालीवाल ने रिपोर्ट में बताया कि उसने अपने परिवार वालों की इच्छा से समाज की एक युवती जो मध्य प्रदेश की रहने वाली है उससे 3 दिसंबर 2022 को शादी की थी। इससे नाराज होकर 26 जून 2024 को समाज के पंचों ने दंडी स्वामी आश्रम बठिंडा में समाज की पंचायत बुलाई। यहां पर उनके परिवार को यह कहकर बहिष्कार कर दिया गया कि उन्होंने दूसरे समाज की लडक़ी से शादी की है,जबकि उन्होंने इसके प्रूफ भी दिए कि वह उनके ही समाज की लडक़ी है।

उसके बावजूद समाज के पंच नहीं माने। इसके बाद 31 जुलाई को समाज के पंचों ने मध्य प्रदेश जाकर भी लडक़ी के परिवार वालों के बारे में जानकारी लेकर आए। समाज के पंचों ने 16 अगस्त 2024 को बैठक बुलाई जिसमें यह कहकर उनके समाज को बहिष्कृत कर दिया गया कि उन्होंने दूसरे समाज की लडक़ी से शादी की है।

एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगा दिया। जिसे नहीं देने पर दिन भर उसे और उसके परिवार को बंधक बनाकर रखा। बाद में रुपए देने पर उन्हें छोड़ा गया। वर्तमान में समाज में गांव के लोगों ने उनसे बात करना भी छोड़ दिया है। अब परिवार से 21 लाख रुपए देने की मांग की जा रही है।

रिपोर्ट में यह लोग नामजद 
पीडि़त ने बाणियावास निवासी देवाराम,काकेलाव निवासी कालूराम,देवकरण,देवी लाल, चंदलाई निवासी मांगीलाल गोद, लोलावास निवासी नरसिंह राम, चुन्नीलाल,भटिंडा निवासी मिश्रीलाल,दलाराम,दूदिया निवासी प्रेमसुख,चंदासानी निवासी आसाराम सहित करीब सौ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

For advertisement please contact- 9414135588

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026