Doordrishti News Logo

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 46 लाख की धोखाधड़ी

जोधपुर(डीडीन्यूज),शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 46 लाख की धोखाधड़ी।चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में इन्वेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। ठगों ने पहले शेयर बाजार में निवेश के नाम पर अधिक कमाई का लालच दिया, इसके बाद 46 लाख 40 हजार रुपए इन्वेस्ट करवा दिए। बाद में पैसे लौटाने के बजाय फोन उठाने बंद कर दिए। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीडि़त की ओर से पहले साइबर पोर्टल और अब चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दी गई है।

इसे भी पढ़ें – खड़े ट्रेलर से भिड़ी पिकअप खलासी की मौत,ड्राइवर गंभीर घायल

थाने में दी रिपोर्ट में राकेश पुत्र रमेश कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से बालोतरा और वर्तमान में श्रीराम नगर पीएफ ऑफिस के पास रहता हैं। इसी साल अप्रैल माह की 18 और 19 तारीख को उनके मोबाइल नंबर पर देवराज नाम के व्यक्ति का फोन आया था। उन्होंने शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर अच्छे पैसे और मुनाफे का झांसा दिया।

उसने बताया कि उनके पास कई कंपनियों के जरिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर अच्छा मुनाफा कमाने स्कीम है। जिसमें इनवेस्टमेंट कर वो अपना पैसा दो से तीन गुना कर सकते हैं। इस पर उन्होंने रुचि व्यक्त की। इसके बाद उनके फोन पर देवराज,मानव राजपूत,राज पटेल, विकास और विशाल चावड़ा नाम से अलग-अलग व्यक्तियों ने फोन करके उनकी कंपनी में जुडकऱ शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने और मुनाफा अधिक दिलाने का वादा किया।

उनकी बातों पर आकर उन्होंने एक बालोतरा शाखा में एचडीएफसी बैंक का खाता भी खुलवाया और खाते में 21 अप्रैल को पचास हजार और 22 अप्रैल को पचास हजार रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद 26 अप्रैल को उन्होंने इन्वेस्टमेंट का एक विवरण भेजा जिसमें उनकी प्रॉफिट राशि 73 हजार 400 बताई और इसका भुगतान बैंक के जरिए किया।

लालच में लगाते गए रुपए
अधिक पैसे कमाने की लालच में उनका विश्वास बढ़ गया इसके बाद उन्होंने उनकी कंपनी शिवालिक ब्रोकरेज लिमिटेड और अनमोल सेल्स ब्रोकिंग लिमिटेड के जरिए ट्रेडिशनल अकाउंट खोलने को कहा। ट्रेडिशनल अकाउंट से अपने मूल जमा रकम से दो से तीन गुना राशि के बराबर शेयर ट्रेडिंग कर सकते हैं जिसमें उनका टैक्स भी नहीं लगेगा।

उसके कहे अनुसार उसने फिनो बैंक के खाते में अलग-अलग समय पर रुपए जमा करवाए। इस तरह से कुल 46 लाख 40 हजार रुपए की राशि जमा करवा दी गई। इसके बाद प्रॉफिट मांगा गया तो उन्होंने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया। इस पर सबसे पहले पीडि़त ने 23 जून को साइबर क्राइम थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई वहीं अब चौपासनी बोर्ड थाने में मामला दर्ज करवाया गया।

विज्ञापन के लिए संपर्क कीजिए – 9414135588 पर

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026